राम लला के भव्य मंदिर का निर्माण काम शुरू
आज २६ मई २०२० से रामलला मंदिर निर्माण का कार्य भी शुरू हुआ। यह सभी रामभक्तो के लिए ख़ुशी का दिन है। महंत गोपाल दस ने दर्शनोपरांत जानकारी दी कि रामलला के भवन निर्माण कार्य को आरम्भ कर दिया गया है। समतलीकरण शुरू किया गया है जो सर्वप्रथम चरण है इस निर्माणकार्य का।
साधू संतों का सपना हुआ सच राम लला के भव्य मंदिर का निर्माण काम शुरू। हमारे पूर्वज जिस दिन को देखने के लिए तरसते रहे आज खुशनसीबों को यह दिन देखने को मिल रहा है।
राम मंदिर जो कुछ पोलिटिकल पार्टियों ने राजनैतिक मुद्दा बना रखा था और आज़ादी के बाद 70 साल तक इसी मुद्दे पर वोट लिए और जीतते आये। सभी भक्तों को शुभकामनाएं।
जय श्री राम