श्री बांके बिहारी हैं बिज़नेस पार्टनर

श्री बांके बिहारी हैं बिज़नेस पार्टनर


श्री बांके बिहारी हैं बिज़नेस पार्टनर 


भक्त और भगवान् के बीच यदि सम्बन्ध स्थापित हो जाए तो भगवान् भी भक्त के द्वारा बनाये गए सम्बन्ध की गरिमा रखते ही हैं, फिर चाहे भगवान् से बनाया सम्बन्ध मित्रता का हो , पिता पुत्र हो , भाई बहन का ही क्यों ना हो।  ऐसा ही एक मामला सामने आया एक कंपनी मदरसन सूमी लिमिटेड  के मालिक चाँद सहगल ने अपने आराध्य श्री बांकेबिहारी जी को अपने बिज़नेस का पार्टनर बनाकर सम्बन्ध बरकरार कर रखा है और कई वर्षों से अपने बिज़नेस पार्टनर को अप्रैल माह में लाभ के अनुसार अपने आराध्य  उनका हिस्सा देने पहुंच जाते हैं।  



इस वर्ष वैश्विक महामारी के चलते सभी मंदिर बंद थे तो सहगल साहब अप्रैल में नहीं जा पाए तो उन्होंने दो करोड़ का चेक मई में दिया। मंदिर के बाहर से ही माथा टेका फिर प्रसाशन प्रबंधक मुनीश शर्मा जी को चेक सौंपा।  प्रबंधक जी के अनुसार उनकी यह सेवा पिछले पंद्रह वर्षों से है चलती चली आ रही है।  

ऐसे हैं हमारे ठाकुर जी और उनके भक्त। 

जय हो श्री बांके बिहारी लाल की 
NEXT ARTICLE Next Post
PREVIOUS ARTICLE Previous Post
NEXT ARTICLE Next Post
PREVIOUS ARTICLE Previous Post