हनुमान चालीसा 1 बिलियन व्यूज

हनुमान चालीसा 1 बिलियन व्यूज


यूट्यूब पर 1 बिलियन बार देखा गया हनुमान चालीसा 

हमारे सनातन धर्म में भक्त और भगवान का सम्बन्ध तो प्रगाढ़ है है लेकिन भक्त और भगवान के संबंध को और प्रगाढ़ता देने का काम भजन और भक्ति गीतों ने किया उसका उदाहरण हम आए दिन देखते रहते हैं। 


Lord Hanuman Images & HD Bajrang Bali Hanuman Photos Download

अभी हाल फिलहाल में हिन्दुओं में सबसे ज्यादा सुने जाने वाला भक्ति गीत हनुमान चालीसा है जो लगभग हर हिन्दू परिवार का सबसे प्रिय भक्ति गीत या भजन है। अक्सर लोग गाड़ी में सफर के समय हनुमान चालीसा लगा लेते हैं , मंगलवार को मंदिरों और बहुत से हिन्दू घरों से हनुमान चालीसा की ध्वनि सुनाई देती है।जो कि हमारे हिन्दू धर्म बहुत ही सुंदर क्षवि है। हिन्दू घरों में जब कोई बच्चा पूजा पाठ आरंभ करता है तो सबसे पहले स्वतः जो पुस्तक पढ़ने के लिए उठाता है वह होती है हनुमान चालीसा ।हनुमान जी हिन्दुओं के सबसे प्रिय देवता है और प्रिय इसलिए भी हैं क्यों की हनुमान जी ही एक मात्र सहारा है जो हम सबको श्री राम के चरणों तक जाने के लिए सद्बुद्धि और मार्ग प्रशस्त करते हैं।



गुलशन कुमार भी बहुत बड़े हनुमान भक्त रहे उनके द्वारा प्रस्तुत हनुमान चालीसा जो कि हरिहरन ने गया था यूट्यूब पर 100 करोड़ बार देखा जा चुका है जो कि T-Series ने 9 साल पहले अपलोड किया था  ।

जय श्री राम
NEXT ARTICLE Next Post
PREVIOUS ARTICLE Previous Post
NEXT ARTICLE Next Post
PREVIOUS ARTICLE Previous Post