मोरारी बापू ने मांगी माफ़ी
जाने माने रामप्कथा वाचक मोरारी बापू पिछले कई दशकों से रामकथाएं कहकर विश्वप्रसिद्धि हासिल की और पिछले कुछ वर्षों में इनके कुछ इस्लामिक प्रचार वाले कृत्य सामने आये जिस कारण इनको हालफिलहाल में काफी निंदा का सामना करना पड़ा , बहुत से सनातन भाई बंधुओ ने वहिष्कार शुरू कर दिया। जिसके बाद अंततः इनको सामने वीडियो के माध्यम से माफ़ी मांगनी पड़ी।
आप माफ़ी मांगकर शर्मिंदा ना हो क्यों कि जो अपराध किया है वो अक्षम्य है इसलिए आपके इस धार्मिक पतन के बाद हम यही चाहते हैं की आप रामकथाएं कहना बंद करें। क्यों की पैसा जितना कमाना था कमा चुके आप बस त्याग कर दें वही योग्य होगा। क्यों कि यह अशुद्धि आपकी स्वतः आयी है आपको किसी ने बन्दूक की नोक पर यह चर्चाये करने को नहीं कहा था। आप मानसिक रूप से विकृत हो चुके हैं इसलिए स्वतः त्याग करिये। घड़ियाली आंसू अब नहीं चलेंगे।
जय श्री राम