इंदिरा एकादशी | आश्विन कृष्ण एकादशी
( 25 सितंबर 2019 )
तिथि आरम्भ : 24 अक्टूबर रात्रि 4:43 पर
तिथि समाप्त : 25 अक्टूबर शाम 2:09 पर
पारण समय : 26 अक्टूबर को सुबह 6:11 से 8:36
महत्व: आश्विन मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी इंदिरा एकादशी कहलाती है। इसको भटके हुए पितरों की गति सुधारने वाली एकादशी भी कहते हैं। इस दिन व्रत करने से सभी पाप नष्ट हो जाते हैं।
इस दिन शालिग्राम जी की पूजा की जाती है, जिसमे शालिग्राम जी के ऊपर तुलसी दल डालने का महत्व है।सतयुग में एक राजा इंद्रसेन ने भी अपने पिता जो की यमलोक की यंत्रणा झेल रहे थे , के लिए व्रत किया था जिससे उनके पिता को स्वर्ग लोक की गति मिली एवं उनकी देखादेखी में अन्य प्रजाजन भी यह व्रत करने लगे।
पूजन विधि : इस दिन भगवान् विष्णु के सालिग्राम रूप की स्थापना करें एवं तुलसी दल इत्यादि से पूजन करें। पारण से पूर्व ब्राह्मण को भोज कराएं एवं गाय के लिए भोजन का कुछ हिस्सा निकालें।
हमारी संस्था के अनुभवी ज्योतिषियों से परामर्श के लिए मोबाइल नंबर +91-8218433649 पर संपर्क करे।