विजया एकादशी
(2 मार्च 2019 शनिवार)
तिथि आरम्भ : 1 मार्च को सुबह 8:40 पर
तिथि समाप्त: 2 मार्च को सुबह 11:15 पर
पारण का समय: 3 मार्च सुबह 6:48 से 9:07 तक
तिथि आरम्भ : 1 मार्च को सुबह 8:40 पर
तिथि समाप्त: 2 मार्च को सुबह 11:15 पर
पारण का समय: 3 मार्च सुबह 6:48 से 9:07 तक
तिथि महत्व एवं पूजन विशेष:
विजया एकादशी का व्रत फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को किया जाता है । इस व्रत के प्रभाव से हर क्षेत्र में विजय पक्की प्राप्ति होती है ,इस दिन व्रत करने से स्वर्ण दान, गौदान , भूमिदान जैसे महादान से भी अधिक पुण्य प्राप्त होता है । इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है , पूजन में धूप , दीप ,नैवेद्य , नारियल आदि चढ़ाया जाता है।
हमारी संस्था के अनुभवी ज्योतिषियों से परामर्श के लिए मोबाइल नंबर +91-8218433649 पर संपर्क करे।