माघ पूर्णिमा
(19 फरबरी 2019)
महत्व एवं पूजन विशेष:
पूरा माघ मास प्रयाग में कल्पवास करके त्रिवेणी स्नान करने का अंतिम दिन माघी पूर्णिमा ही है। इस दिन यज्ञ, तप तथा दान का विशेष महत्व है। स्नानादि से निवृत होकर विष्णु भगवान की पूजा करनी चाहिये। पितरो का श्राद्ध भी करना चाहिये। गरीबो को भोजन, वस्त्र, गुड़, तिल, फल, घी,कपास , लड्डू, अन्न, खड़ाऊ या चप्पल इत्यादि का दान करना चाहिए। व्रत उपरांत कथा कीर्तन कहना चाहिए और सुबह के समय पारण करना चाहिए ।
हमारी संस्था के अनुभवी ज्योतिषियों से परामर्श के लिए मोबाइल नंबर +91-8218433649 पर संपर्क करे।