सूर्य षष्ठी | भाद्रपद शुक्ल षष्ठी
( 15 सितम्बर 2018 शनिवार )
तिथि आरम्भ : 14 सितम्बर को दोपहर 2:24 पर
तिथि समाप्त : 15 सितम्बर को दोपहर 2:45 पर
महत्व एवं व्रत विधि :
भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की षष्ठी को सूर्य छट के नाम से भी जानते हैं। इस दिन व्रत , जप तथा गंगा स्नान करने से अक्षय पुण्य फल प्राप्त होते हैं। इस दिन सूर्य पूजन तथा गंगा स्नान का विशेष महात्म्य है।इस दिन व्रत करने वाले को नमक का त्याग करना पड़ता है तथा इस दिन सूर्यास्त से पूर्व भोजन करना होता है। पलक बंद करके सूर्य की तरफ देखना भी इस दिन हितकर माना गया है। सूर्य पूजन कोढ़ तथा नेत्र रोग दूर हो जाते हैं। इस दिन सभी जन सूर्य वैदिक मन्त्र ॐ सूर्याय नमः का जप करें।
हमारी संस्था के अनुभवी ज्योतिषियों से परामर्श के लिए मोबाइल नंबर +91-8218433649 पर संपर्क करे।