पुरुषोत्तम परमा एकादशी | ज्येष्ठ अधिक कृष्ण एकादशी
10 जून 2018 ( रविवार )
एकादशी तिथि : 10 जून रविवार
तिथि आरम्भ: 9 जून दोपहर 12:59 पर
तिथि समाप्त: 10 जून सुबह 11:55 पर
पारण समय : 11 जून सुबह 5:27 से 8:13 तक
द्वादशी के दिन पारण 10:04 तक कर सकते हैं।
अधिक मास में पड़ने वाली दो एकादशियो में , पुरुषोत्तम मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को परमा एकादशी या हरिवल्लभ एकादशी कहते हैं। इस दिन भगवान् विष्णु के पूजन से दुर्लभ सिद्धिया प्राप्त होती हैं। पुरुषोत्तम मास की दोनों एकादशियाँ अत्यधिक पुण्यदायी बतायी गयी हैं।
पूजन विधि:
सुबह स्नानादि के पश्चात घी का दीपक जलाकर फल, फूल, तिल, चंदन एवं धूप जलाकरभगवान् विष्णु का पूजन करे और व्रत धारण करे। विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ करना भी बहुत योग्य है। जो लोग व्रत नहीं रख सकते वो भी इस दिन अन्न , फल, मिठाई इत्यादि का दान करके भी पुण्यो की प्राप्ति कर सकते हैं।
हमारी संस्था के अनुभवी ज्योतिषियों से परामर्श के लिए मोबाइल नंबर +91-8218433649 पर संपर्क करे।