कमला एकादशी | पद्मिनी एकादशी
पुरुषोत्तम एकादशी (25 मई 2018 )
एकादशी तिथि: 25 मई 2018
तिथि आरम्भ : 24 मई को शाम 06:18 पर
तिथि समाप्त : 25 मई को शाम 05:47 पर
पारण समय : 26 को 5:29 से 8:18
तिथि आरम्भ : 24 मई को शाम 06:18 पर
तिथि समाप्त : 25 मई को शाम 05:47 पर
पारण समय : 26 को 5:29 से 8:18
12 मासों में 24 एकादशियां होती है लेकिन जिस वर्ष अधिक मास लगता है उस वर्ष 26 एकादशियां हो जाती है और जिसमे अधिक मास में शुक्ल पक्ष को पड़ने वाली एकादशी को पद्मिनी एकादशी या कमला एकादशी कहते है , पुरूषोत्तम मास में पड़ने के कारण इसको पुरुषोत्तम एकादशी भी कहते हैं । 3 वर्षों के बाद मिलने वाली यह एकादशी बहुत ही शुभ मानी गई है ।अत्यंत दुर्लभ एकादशी जिसका व्रत रखने वाले अत्यंत दुर्लभ फल बैकुंठ धाम का मार्ग की प्राप्ति का मार्ग सुनिश्चित करते हैं ।अन्य जो लोग उपवासी नही है वो भी इस दिन वर्जित कार्यो के मसूर की दाल , चावल ना खाएं, कांसे के पात्र में भोजन इत्यादि ना करे ।
पूजन विधि: आज के दिन सुबह स्नानादि से निवृत होकर भगवान् विष्णु का पूजन करना चाहिए तथा विष्णु सहस्त्र नाम का पाठ करना चाहिए। मीठे फलों का दान करे तथा अगले दिन पारण के समय ब्राह्मण को दान करके ही भोजन ग्रहण करे।
पूजन विधि: आज के दिन सुबह स्नानादि से निवृत होकर भगवान् विष्णु का पूजन करना चाहिए तथा विष्णु सहस्त्र नाम का पाठ करना चाहिए। मीठे फलों का दान करे तथा अगले दिन पारण के समय ब्राह्मण को दान करके ही भोजन ग्रहण करे।