गंगा सप्तमी | भानु सप्तमी

गंगा सप्तमी | भानु सप्तमी

गंगा सप्तमी | भानु सप्तमी  

वैशाख शुक्ल सप्तमी (22 अप्रैल 2018)


आज के दिन माँ गंगा भगवान् शिव की जटाओ में समाहित हुयी थी। इसीलिए आज की तिथि को गंगा जयंती भी मनाते हैं।  आज सुबह गंगा स्नान करना बहुत शुभ मानते हैं। भगवान् शिव की पूजा अर्चना की जाती है , शिवलिंगम का गंगा जल से अभिषेक करते हैं।  

आज के दिन को आरोग्य सप्तमी तथा भानु सप्तमी के नाम से भी जानते हैं। आज के सिन सुबह स्नानादि के बाद सूर्य भगवान् का पूजन ॐ सूर्याय नमः मंत्रोच्चारण के साथ  किया जाता है।  प्रत्येक माह सप्तमी को भगवान् सूर्य का पूजन करने से भी आयु एवं आरोग्य का सुख प्राप्त होता है।   
NEXT ARTICLE Next Post
PREVIOUS ARTICLE Previous Post
NEXT ARTICLE Next Post
PREVIOUS ARTICLE Previous Post