हनुमान जयंती

हनुमान जयंती

हनुमान जयंती | चैत्र पूर्णिमा 



पूर्णिमा तिथि : 31मार्च 2018
तिथि आरम्भ : 30 को शाम 7:35 पर
तिथि समाप्त : 31 को शाम 6:07 पर

हनुमान जी के जन्म के विषय मे दो तिथियों की मान्यता है , चैत्र पूर्णिमा और कार्तिक शुक्ल चतुर्दशी । दक्षिण भारत की ओर लोग चैत्र पूर्णिमा को हनुमान जी का जन्मदिन मानते है उत्तर भारत मे भी जगह जगह हनुमान जयंती आज मनाने का प्रचलन है,  आम धारणानुसार आज की तिथि पर हनुमान जी लंका दहन करके आये थे जिस उपलक्ष में सभी वानरों ने आज का पर्व मनाया था अन्यथा हनुमान जी का जन्म कार्तिक शुक्ल चतुर्दशी को मानना चाहिए । हर जगह हनुमान मंदिर सजाये जाते हैं भक्त व्रत रखते हैं , सिंदूर या बंदन का लेप हनुमान जी की मूर्ति पर लगाकर उनका श्रृंगार करते हैं , प्रसाद वितरण इत्यादि होता है जगह जगह भंडारे होते हैं । सूर्योदय से पूर्व उठकर , स्नानादि से निवृत होकर रामदरबार सजाते है एवं हनुमान श्रृंगार के बाद राम जी का पूजन इत्यादि करने के बाद हनुमान जी के लिए मंत्र चालीसा , हनुमानाष्टक, एवं सुंदरकांड का पाठ करते हैं तथा भोग लगाकर प्रसाद वितरण करते हैं । व्रत धारक भक्त एक समय प्रसाद भोजन करके पारण की क्रिया करते हैं ।




 विशेष उपाय: 

1- सुंदरकांड का पाठ 
2- "ॐ हनुमंते नमः" मंत्र का जाप करे । 
3- मीठे प्रसाद का भोग लगाकर प्रसाद वितरण करे। 
4- बुजुर्गों के पैर छूकर आशीर्वाद ले ।  
NEXT ARTICLE Next Post
PREVIOUS ARTICLE Previous Post
NEXT ARTICLE Next Post
PREVIOUS ARTICLE Previous Post