हरियाली तीज | सिंघारा तीज
(3 अगस्त 2019 शनिवार)
तिथि आरम्भ : 2 अगस्त को रात्रि 1:36 पर
तिथि समाप्त : 3 अगस्त को रात्रि 10:06 पर
तिथि समाप्त : 3 अगस्त को रात्रि 10:06 पर
श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज कहते हैं। सम्पूर्ण पृथ्वी जब वनस्पति की नवीनता से सुंदर प्रतीत होती है हर तरफ हरियाली के कारण इसको हरियाली तीज कहते है। इस दिन वृक्षों पर झूले पड़ जाते हैं और स्त्रियां लोक गीत गाकर इस उत्सव को मनाती हैं।
आज के दिन ही माता पारवती को भगवान् शिव ने उनकी तपस्या से प्रसन्न होकर शादी करने का वरदान दिया था। इस दिन स्त्रिया माता पार्वती की पूजा एवं व्रत करती हैं और विशेष श्रृंगार करती हैं इस दिन मेहंदी लगाने का विशेष महत्व है।
हमारी संस्था के अनुभवी ज्योतिषियों से परामर्श के लिए मोबाइल नंबर +91-8218433649 पर संपर्क करे।