हरियाली अमावस्या | श्रावण अमावस्या
(1 अगस्त 2019 गुरूवार)
तिथि आरम्भ: 31जुलाई को शाम 11:58 बजे
तिथि समाप्त: 1 अगस्त को दोपहर 08:42 बजे
महत्त्व एवं पूजन विशेष :
श्रावण माह की अमावस्या को हरियाली अमावस्या भी कहते हैं यह त्योहार सावन में प्रकृति पर आई बहार की खुशी में मनाया जाता है इस दिन वृक्षारोपण और वृक्षपूजन का विशेष महत्त्व है।
हमारी संस्था के अनुभवी ज्योतिषियों से परामर्श के लिए मोबाइल नंबर +91-8218433649 पर संपर्क करे।