पुत्रदा एकादशी | पौष शुक्ल एकादशी

पुत्रदा एकादशी | पौष शुक्ल एकादशी

पुत्रदा एकादशी | पौष शुक्ल एकादशी
(17 जनवरी 2019)




तिथि आरम्भ : 16 जनवरी को रात्रि 12:04 पर 
तिथि समाप्त : 17 जनवरी को रात्रि 10:35 पर
पारण का समय : 18 जनवरी को सुबह 07:19 से 09:24 तक


महत्व: 
पुत्रदा एकादशी का व्रत पौष माह की शुक्लपक्ष की एकादशी को रखा जाता है, इस व्रत संतान प्राप्ति की इच्छा रखने वाले जातक विशेष रूप से रखते हैं।  इस व्रत में भगवान् विष्णु की पूजा का विधान है।


पूजन विधि: 
सुबह स्नानादि पश्चात भगवान् विष्णु की धूप-नैवेद्य इत्यादि से पूजा करे।भगवान् को मीठे फल, लौंग इत्यादि अर्पित करें तथा व्रत कथा कहे या श्रवण करें।

संतान प्राप्ति इच्छा से संतान गोपाल मंत्र "ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ग्लौं देवकीसुत गोविन्द वासुदेव जगत्पते देहि मे तनयं कृष्ण त्वामहं शरणं गतः।" का 1 माला(108 बार) जाप करें। 


हमारी संस्था के अनुभवी ज्योतिषियों से परामर्श के लिए मोबाइल नंबर  +91-8218433649 पर संपर्क करे। 
NEXT ARTICLE Next Post
PREVIOUS ARTICLE Previous Post
NEXT ARTICLE Next Post
PREVIOUS ARTICLE Previous Post