मोक्षदा एकादशी | श्री गीता जयंती
(18,19 दिसंबर 2018)
तिथि आरम्भ : 18 दिसंबर सुबह 7:57 पर
तिथि समाप्त : 19 दिसंबर सुबह 7:36 पर
19 को पारण : दोपहर 01:19 से 03:21 तक
20 को पारण : सुबह 07:13 से 09:15 तक
तिथि महत्व:
मार्गशीष मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी मोक्षदा एकादशी कहलाती है। इस दिन भगवान श्री कृष्ण ने महाभारत युद्ध प्रारम्भ होने से पहले मोहित हुए अर्जुन को श्रीमद्भागवत गीता का उपदेश दिया था। इसलिए यह तिथि श्री गीता जयंती के नाम से भी जानी जाती है। आज के दिन भाषण, चुगली तथा दुष्कर्मों को त्यागकर सद्गुण अपनाने से मोक्ष प्राप्ति होती है।
पूजन विधि:
आज के दिन विशेष रूप से श्री गीता जी का पूजन करने का विशेष महत्व है।आज श्री व्यास जी , कृष्ण भगवान् तथा गीता जी की पूजा एवं गीता पाठ करना, सुनना एवं गीता की व्याख्या का विधान है।
हमारी संस्था के अनुभवी ज्योतिषियों से परामर्श के लिए मोबाइल नंबर +91-8218433649 पर संपर्क करे।