कामिका एकादशी (7,8 अगस्त 2018)
एकादशी तिथि प्रारम्भ = 7 अगस्त को सुबह 7:52 पर
एकादशी तिथि समाप्त = 8 अगस्त को सुबह 5:15 पर
पारण = 9 को सुबह 5:50 से 8:30 तक
एकादशी तिथि का क्षय है जिस कारण एकादशी का व्रत 8 अगस्त को रखा जाएगा एवं व्रत का पारण (व्रत खोलना) 9 अगस्त को सुबह किया जाएगा ।
महत्व:
श्रावण कृष्ण एकादशी को कामिका एकादशी कहते हैं । इस दिन शंख, चक्र, गदाधारी विष्णु भगवान का पूजन होता है, जिनके नाम श्रीधर, हरि, विष्णु, माधव, मधुसूदन हैं।
कामिका एकादशी की कथा भगवान् बृह्मा ने नारद को उनके पूछे जाने पर सुनाई थी और ऐसा माना जाता है जो मनुष्य श्रावण में भगवान का पूजन करते हैं, उनसे देवता, गंधर्व और सूर्य आदि सब पूजित हो जाते हैं। अत: पापों से डरने वाले मनुष्यों को कामिका एकादशी का व्रत और विष्णु भगवान का पूजन अवश्यमेव करना चाहिए।
विधि:
सुबह उठने के पश्चात घर की साफ़ सफाई एवं स्नानादि के बाद घर में पवित्र जल से छिड़काव करें। पूजन स्थान में भगवान् विष्णु की मुर्ति की स्थापना करे अथवा स्थापित मूर्ति पर ही षोडशोपचार पूजन करें तत्पश्चात व्रत कथा सुने अथवा कहें एवं आरती करके प्रसाद वितरण करें। वविष्णुसहस्रनाम पढ़े और इस दिन तामसिक भोजन का त्याग करें।
सुबह उठने के पश्चात घर की साफ़ सफाई एवं स्नानादि के बाद घर में पवित्र जल से छिड़काव करें। पूजन स्थान में भगवान् विष्णु की मुर्ति की स्थापना करे अथवा स्थापित मूर्ति पर ही षोडशोपचार पूजन करें तत्पश्चात व्रत कथा सुने अथवा कहें एवं आरती करके प्रसाद वितरण करें। वविष्णुसहस्रनाम पढ़े और इस दिन तामसिक भोजन का त्याग करें।
हमारी संस्था के अनुभवी ज्योतिषियों से परामर्श के लिए मोबाइल नंबर +91-8218433649 पर संपर्क करे।