योगिनी एकादशी

योगिनी एकादशी



योगिनी एकादशी
 | 
आषाढ़ कृष्ण  एकादशी 

(29 जून 2019 शनिवार )



तिथि आरम्भ : 28 जून को सुबह 06:37 पर
तिथि समाप्त : 29 जून को सुबह 06:46 पर
पारण समय : 30 को सुबह 5:30 से 6:11

महत्व : 

आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को योगिनी एकादशी मनाते हैं यह माना जाता है कि योगिनी एकादशी का व्रत करना अठ्यासी हज़ार ब्राह्मणों को भोजन कराने के बराबर है। इस दिन उपवास करने से सारे पाप दूर हो जाते हैं एवं स्वर्ग मार्ग खुलते हैं।    



विधि :

सुबह स्नानादि के  बाद व्रत का संकल्प लिया जाता है एवं भगवान् विष्णु की पूजा धूप एवं दीप जलाकर की जाती है। उसके पश्चात व्रत धारक को भगवान् का ध्यान एवं भगवान् के नाम का जप करना चाहिए।  सभी प्रकार के तामसिक भोजन का त्याग दशमी तिथि की रात्रि  से ही कर दे एवं दशमी को सात्विक भोजन करना चाहिए। एवं द्वादशी तिथि के दिन पारण के समय किसी ब्राह्मण को भोजन कराने के बाद ही भोजन ग्रहण करे।  


जो अन्य लोग व्रत धारण नहीं करते वो भी एकादशी के दिन तामसिक भोजन उनको भी ग्रहण न करें एवं भगवान् विष्णु की पूजा करे एवं विष्णुसहस्रनाम का पाठ करे।  


हमारी संस्था के अनुभवी ज्योतिषियों से परामर्श के लिए मोबाइल नंबर  +91-8218433649 पर संपर्क करे।