फुलेरा दूज

फाल्गुन शुक्ल द्वितीया (8 मार्च 2019)
तिथि आरम्भ : 7 मार्च को रात्रि 11: 43 बजे
तिथि समाप्त : 8 मार्च को रात्रि 1:34 बजे
महत्त्व एवं पूजन विशेष :
फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की द्विताया तिथि को फुलेरा दूज के नाम से भी जानते हैं , यह विशेष त्यौहार वृन्दावन , मथुरा वासियो के लिए बड़े ही उल्लास का दिन होता है। इस दिन राधा-कृष्ण की पूजा की जाती है तथा कृष्ण भगवान् के मंदिरो को फूलो से सजाया जाता है कृष्ण भगवान् के भजन तथा कीर्तन किये जाते हैं , मिठाइयों का भोग लगाते है तथा कृष्ण भगवान् को गुलाल रंग लगाकर इस त्यौहार को मनाते हैं।
यह तिथि दोष मुक्त होती है इस दिन विवाह , गृह प्रवेश इत्यादि शुभ कार्य करना बहुत ही उत्तम माना जाता है। तिथि में किसी मुहूर्त निकलवाने की आवश्यकता नहीं होती। यह दिन फाल्गुन मास का सबसे शुभ दिन माना जाता है।
विशेष उपाय :
१- इस दिन भगवान् कृष्ण का पूजन करे तथा मिठाई का भोग लगाए ।
२- विष्णुसहस्त्रनाम एवं नारायण कवच का पाठ करे।
२- विष्णुसहस्त्रनाम एवं नारायण कवच का पाठ करे।