वैशाख पूर्णिमा | बुध पूर्णिमा

वैशाख पूर्णिमा | बुध पूर्णिमा

बुध पूर्णिमा | श्री बुद्ध जयंती 

वैशाख पूर्णिमा(30 अप्रैल 2018 सोमवार ) 

पूर्णिमा तिथि: 30 अप्रैल 2018 
तिथि आरम्भ: 29 अप्रैल सुबह 6:38 पर 
तिथि समाप्त: 30 अप्रैल सुबह 6:28 पर 

महत्व:

वैशाख माह की पूर्णिमा , नरसिंह भगवान की जयंती के अगले दिन होती है । इस दिन भगवान विष्णु पूजन (सत्यनारायण वृत एवं पूजन) का महत्व है ।वैशाख पूर्णिमा के दिन भगवान गौतम बुद्ध की जयंती भी मनाई जाती है।  आज के दिन वैशाख माह में किये जाने वाले स्नान भी समाप्त होते हैं।  भगवान् सत्यनारायण का व्रत रखने का विधान है।  यह दिन हिन्दू एवं बौद्ध दोनों ही सम्प्रदायों के लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।  आज के दिन धर्मराज की पूजा का भी विधान है जिसके लिए सत्यविनायक का व्रत रखने का भी विधान है।  इस व्रत को करने से सभी प्रकार के शोक एवं दरिद्रता दूर हो जाती है। आज के दिन दान और स्नान एवं तीर्थ स्थल पर जाने का भी बहुत महत्व है।  

पूजा विधि: 

सुबह स्नानादि के बाद व्रत का संकल्प करे एवं भगवान् विष्णु (सत्यनारायण जी) का पूजन करे।  एवं रात्रि के समय दीप, पुष्प , अन्न , गुड़ इत्यादि से चंद्र पूजन करे तथा जल अर्पित करे।  एवं जल से भरा हुआ पात्र या घड़ा और पकवान किसी जरूरतमंद को दे तत्पश्चात भोजन ग्रहण करे।  
NEXT ARTICLE Next Post
PREVIOUS ARTICLE Previous Post
NEXT ARTICLE Next Post
PREVIOUS ARTICLE Previous Post