ज्योतिषीय परामर्श के लिए संपर्क करें- जन्मपत्री, कुंडली विवेचन, कुंडली मिलान , मुहूर्त, वर्षफल, राशिफल, प्रश्न के आधार पर समस्या निवारण तथा उपयुक्त रत्न की सही सलाह, ज्योतिष के आधार पर चिकित्सकीय सलाह , ज्योतिषीय वैदिक एंड पौराणिक उपाय से समस्या निवारण, इत्यादि।
श्री सीता जयंती/ हलाष्टमी एक मत के अनुसार आज के दिन समुद्र तट पर बैठकर श्री राम ने सीता जी की प्राप्ति की कामना से यह व्रत किया था -ऐसा उन्हें गुरु वशिष्ठ ने कहा था । इसमें चरु का हवन तथा पुए आदि का नैवेद्य आदि चढ़ाते हैं । कुछ लोग इस अष्टमी को सीता जी का जन्म हुआ मानते हैं । सीता का अर्थ हल का फाल भी होता है इसलिए इस दिन हल की भी पूजा की जाती है।