
पौष पूर्णिमा(02 जनवरी 2018 )
इस दिन दान तथा गंगा (पवित्र नदियों ) स्नान का विशेष महत्व है । आज से माघ माह आरम्भ हो जाता है इस माह में कोई भी नया कार्य करना शुभ माना जाता है ।मोक्ष प्राप्ति की कामना करने वाले श्रद्धालु पूरे माह नदी स्नान करते है( गंगा इत्यादि पवित्र नदी) ।
तिथि आरंभ - 11:44 बजे से ( 01 जनवरी 2018 )
तिथि समाप्त - 7:53 बजे (02 जनवरी 2018 )