
माघ पूर्णिमा(31 जनवरी 2018)
तिथि आरम्भ= 30 जनवरी को 22:22 बजे
तिथि समाप्त = 31 जनवरी को 18:56 बजे
आज के दिन दान , गंगा स्नान का अत्यधिक महत्व है। आज के दिन सूर्योदय पूर्व गंगा स्नान करने की मान्यता है ऐसा कहते है कि आज के दिन सभी देवता गंगा स्नान करने आते है। सभी दुख नाश होते हैं और पितरो को शांति मिलती है ।पौष पूर्णिमा से शुरू होने वाले रोज के गंगा स्नान भी आज समाप्त किये जाते हैं । इस पूरे माघ माह में दान का विशेष महत्व है ।